face care and face pack in hindi हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप सब मजे में होंगे दोस्तों महिला हो चाहे पुरुष हो सभी चाहते हैं कि उनकी त्वचा और चेहरा सुंदर और गोरा हो ऐसे मेरे चेहरे और त्वचा पर तरह-तरह की प्रोडक्ट्स और करीमन का इस्तेमाल करते हैंफिर भी उनको कोई खास फायदा नहीं मिल पाता हैअगर आपकी त्वचा भी सांवली और काली है तो आप घबराएं नहीं आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिनको अपना कर आप अपनी त्वचा को गोरी और सुंदर बना लेंगे त्वचा को सुंदर बनाए रखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है
तो आइए आपको बताते हैं त्वचा को गोरी और सुंदर बनाने के घरेलू तरीके
हल्दी पैक फॉर face care face pack
हल्दी में पाए जाने वाले गुण त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं ऐसे में आप अपने चेहरे की त्वचा और हाथों की त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आप हल्दी पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं आप इस पैक को बनाने के लिए हल्दी का पाउडर ले हल्दी के पाउडर में आप गुलाब जल या ठंडा पानी भी मिला सकते हैं मिलाने के बाद अच्छे पेस्ट तैयार कर लेना है तैयार पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगा लेना है सूखने के बाद चेहरे को धो लेना है आप अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते में इस तरिके को एक बार जरूर आजमाएं आपकी काली सांवली त्वचा धीरे-धीरे गोरी होने लगेगी
शहद ओर कॉफी स्क्रब face care face pack
face care काली और सांवली त्वचा को गोरी बनाने के लिए आप काफी और शहर का स्क्रब बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इसे तैयार करने के लिए आप थोड़ा सा शहद ले इसमें थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाएं और मिलकर अच्छा सा एक पेस्ट तैयार कर ले अब तैयार पेस्ट से अपने चेहरे पर स्क्रब करें इससे आपकी काली त्वचा धीरे-धीरे गोरी होने लगेगी
Aloevera gel for face care and face pack
काली और सांवली त्वचा को गोरी बनाने के लिए एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है ऐलोवेरा मैं पाए जाने वाले मिनरल्स चेहरे और त्वचा की सुंदरता के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको एलोवेरा जेल लेना है और रात को सोने से पहले अपनी त्वचा पर एलोवेरा जेल को लगा लेना है सुबह उठने ही ठंडा गुनगुना पानी से त्वचा को धो लेना है यह तरीका आप हफ्ते में तीन बार करें आपको बहुत जल्दी ही अच्छे परिणाम दिखाई देने लगेंगे
मुल्तानी मिट्टी ओर गुलाब जल
चेहरे की त्वचा को सुंदर बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले मिनरल्स चेहरे को सुंदर बनाने का कार्य करते हैं मुल्तानी मिट्टी में आप थोड़ा सा गुलाब जल मिले और एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे की त्वचा पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें सुखना के बाद ठंडे पानी से धो लेंयह तरीका आप हफ्ते में दो से तीन बार करें आपको अच्छे परिणाम दिखाई देने लगेंगे
आप हमारे द्वारा बताइए तरीका को हफ्ते में दो से तीन बार फॉलो करके देखिए आपको बहुत अच्छे परिणाम दिखाई देने लगेंगे रोजाना हेल्थ से जुड़ी जानकारी पानी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहे