रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए आज हम आपको बताएंगे डार्क सर्किल को कैसे मिटा सकते हैं देखा जाए तो हमारी खूबसूरती हमारे चेहरे से शुरू होती है आपका फेस कट कितना भी खूबसूरत क्यों न हो अगर आपके आंखों के नीचे डार्क सर्किल है तो वह आपकी खूबसूरती में दाग सा लगा देते हैं वैसे भी चेहरे की खूबसूरती के लिए आंखों की चमक बहुत जरूरी है
आंखों के नीचे काले घेरे होने का सबसे बड़ा कारण है नींद पूरी नहीं करना थकान और उम्र बढ़ने के साथ-साथ डार्क सर्किल आना शुरू हो जाते हैं जिससे आप उम्र में बहुत ज्यादा बड़े दिखाई देते है लड़कियां अपनी डार्क सर्किल को मेकअप के माध्यम से छुपा लेती हैं और लड़के कुछ क्रीम प्रोडक्ट लगाकर अपनी डार्क सर्कल को छुपाते हैं लेकिन ऐसा करके कब तक वह अपने डार्क सर्कल छुपायेंगे आप चिंता ना करें आज हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं जिनको अपना कर आप बहुत जल्द ही आंखों के नीचे डार्क सर्किल को हटा देंगे
आँखों के नीचे डार्क सर्किल बनने के कारण
- बहुत कम नींद लेना
- बहुत ज्यादा रोना ओर आंसु बहाना
- कंप्यूटर ओर मोबाइल मे अधिक समय तक काम करना
- मानसिक व शारीरिक तनाव
- अधिक आयु
- रूखी त्वचा
- एलर्जी
- आँखों को बहुत कम साफ करना ओट ठीक से नही धोना
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए
आँखों के नीचे रातो रात काले घेरे कैसे हटाए | इन 6 तरीको से आँखों के निचे बने डार्क सर्किल हो जाएंगे एकदम से ठीक | इसके लिए आज हम आपको बता रहे हैं कुछ असरदारर नुष्खे | इन नुस्खों को आजमा कर आप बहुत जल्दी अपनी डार्क सर्किल हटा पाएंगे इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीको पर अमल करना होगा और थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा
नींद है जरूरी
अगर आप चाहते हैं कि रातों-रात काले घेरे कैसे हटाए तो इसके लिए सर्वप्रथम आपको चाहिए कि आप रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटा की नींद ले क्योंकि डार्क सर्किल होने का एक बड़ा कारण यह भी है आप पूरी नींद नहीं लेते हैं जिसकी वजह से डार्क सर्किल हो जाते हैं इस लिए आपको चाहिए कि आप रोजाना नींद ले |
आँखों को ठंडा ओर मालिश करें
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए आपको चाहिए कि आप अपनी आंखों को ठंडा रखें ठंडा रखने के लिए आप चाय की पत्तियों को पानी में भिगोकर इसको अपनी आंखों पर रखे इससे आपकी आंखों का सूजन कम होगा और यह आपके डार्क सर्कल को भी कम करने में मदद करेगा
इसके अलावा आपको चाहिए कि आप अपनी आंखों की मालिश करें नींद की कमी और तनाव की वजह से आंखों के आसपास रक्त संचार बहुत कम हो जाता है और आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्किल काले घेरे बन जाते हैं आप नियमित मात्रा में कोकोनट ऑयल या एलोवेरा जेल से आंखों के नीचे आराम से हल्के हल्के हाथों से मसाज कर सकते है यह आपके आप के डार्क सर्कल हटाने में मदद करेगा ।
खीरा ओर आलू का इस्तेमाल करे
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प है आलू औरर खीरा आपको चाहिए आप आलू को एक बराबर गोल आकार में काटें और इनको अपनी आंखों पर रख लें इससे आपकी आंखों को ठंडक भी मिलेगी और यह आपकी आँखों के नीचे के काले घेरे भी मिटाने में मदद करेगा इसके अलावा आप खीरे को काट कर अपनी आँखों पर रख सकते है ये काले घेरे मिटाने मे काफी मददगार है |
बादाम तेल का इस्तेमाल करे
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए आप बादाम के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं बादाम के तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप रात को सोते वक्त अपनी आंखों के नीचे बदाम के तेल को लगाना है और सो जाना है सुबह उठते ही ठंडे गुनगुने पानी से आंखों को धीरे धीरे हाथों से धो लेना है यह आपके डार्क सर्कल हटाने में काफी हद तक मदद करेगा |
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत अच्छा विकल्प है इसके लिए आपको चाहिए कि आप सुबह मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगो दें और रात को सोते वक्त आंखों के नीचे इस पेस्ट को लगाएं और सूखने के बाद ठंडी गुनगुने पानी से धो लें ध्यान रहे आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल की कुछ बूंदें भी डालें हफ्ते में हफ्ते में 4 दिन यह करें आपके डार्क सर्किल बहुत जल्दी समाप्त हो जाएंगे
ठंडा दूध ओर गुलाब जल
रातो रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए आपको चाहिए कि आप दूध को ठंडा करें दूध में कुछ बूंदें गुलाबजल की डालें इससे धीरे-धीरे आंखों के नीचे हल्के हल्के हाथों से मसाज करें और थोड़े समय के बाद धो ले रोजाना ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल हलके होने लगेंगें |
इसके अलावा रातों-रात काले घेरे कैसे हटाए इसके लिए आपको चाहिए आप रोजाना कम से कम 7 से 8 लीटर पानी पिएं इससे आपकी बॉडी हाइड्रेट रहेगी और हमेशा एक बात का ध्यान रखें आप तनावमुक्त रहें और हमेशा ध्यान रखें जब भी आप घर से बाहर निकले तो आप सनस्क्रीन लगाके निकले इन सभी तरीकों से आपके डार्क सर्किल जल्दी ही समाप्त हो जाएंगे | रोजाना ऐसी हेल्थ से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 5 मिनट मे काले घेरे कैसे दूर करें ?
5 मिनट में काले घेरे दूर करना संभव नहीं है लेकिन आप मेकअप करके इनको छुपा सकते हैं
2 क्या मे रातो रात काले घेरो से छुटकारा पा सकता हुं?
जी हां आप रातों-रात काले घेरे से छुटकारा पा सकते हैं इसके लिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करें और उन पर अमल करें
3 आंखों के नीचे काले घेरे के लिए कौन सा विटामिन अच्छा है?
vitamin K इसके लिए अच्छा उदारण है
4 एक हफ्ते में प्राकृतिक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे कैसे हटाए ?
एक हफ्ते में प्राकृतिक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए आप बादाम का तेल और ठंडे दूध का इस्तेमाल कर सकते है