रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं आज के समय में हर कोई चाहता है कि उनकी होंठ गुलाबी हो क्याआपके होंठ भी काले हैं क्या आप भी सिगरेट पी पी के अपने होठों को काला कर चुके ओर क्या आप के होंठ भी रूखे और फटे पड़े है । घबराएं नहीं हम आपको आज ऐसे घरेलू नुश्खे बताने वाले हैं जिनके माध्यम से आप कम समय में गुलाबी होंठें पा लेंगे इसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे जिनको उपयोग में लाकर आप रातों-रात हॉट गुलाबी कर सकते हैं
होंठ के काले ओर फट जाने के कारण
होंठ चेहरे की मुस्कान ओर खुबशुरती में भी मैन रोल निभाते है ओर चेहरे की रौनक बढ़ाने का काम करते है गुलाबी होंठ आपको लोगो के दरमियान आपको अलग दिखाते है कई बार मौसमी बदलाव से आपके होंठ फट जाते हैं और काले पड़ जाते हैं इसके अलावा आपकी गलत जीवनशैली,धूम्रपान करना, सही आहार न लेना, बहुत ज्यादा तनाव लेना,रात को मेकअप मे ही सो जाना,धूप और मिट्टी की वजह से,खून की कमी की वजह से आपके होंठ फट जाते हैं और काले पड़ जातेे हैं हाई केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आपके होठों के लिए नुकसानदायक हो सकता है
नियमित रूप से एक अच्छा लिप बाम का इस्तेमाल करें [रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं]
लिप्स को गुलाबी करने से पहले इनका अच्छा स्वास्थ्य बहुत जरूरी है क्यूंकि होंठ की त्वचा काफी सेंसिटव होती है ओर मुलायम होती है जिससे इनको मौसम ओर धूम्रपान आदि की वजह से आपके होंठ अपनी नेचुरल खुबशुरती खो देते है आप मार्केट से एक अच्छा लिप बाम ले ओर इसका इस्तेमाल करें इस्तेमाल करने के लिए आप थोड़ा सा लिप बाम ले ओर अपने लिप्स पर लगाएं ये काम आपको सोते वक्त करना है ओर जब सुबह उठे तो इसको साफ कपड़े से पोंछ ले अब आपको दुबारा लिप बाम लगाना है ओर दो से तीन घंटे बाद आपको फिर से इसे पोंछ लेना है ऐसा रोजाना करने से आपके होंठ हेल्दी ओर सॉफ्ट रहेंगे ।
ठंडी मलाई का इस्तेमाल करें
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए आपको चाहिए कि के ठंडी मलाई का इस्तेमाल करें इस्तेमाल करने के लिए आपको मलाई लेनी है और थोड़ी देर के लिए होठों को मलाई से स्क्रब करना है यह तरीका आप रोजाना आजमाने से आप कम समय में अच्छे और सुंदर होठ पा लेंगे
नींबू व शहद का इस्तेमाल करें।
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए एक अच्छा उदाहरण नींबू और शहद के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको एक चम्मच शहद लेना है इस शहद में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाना है ओर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लेना है अब इस पेस्ट को अपने होठो पर लगाना है और 20 से 25 मिनट के लिए लगाए रखना है अब इसको आपको ठंडे गुनगुने पानी से धो लेना है और अब होंठ को लिप बाम से ढक देना यह तरीका बहुत ही कम समय में आपके गुलाबी होंठ कर देगा। महीने भर इस तरीके को आजमा के देखें आपको बहुत जल्दी अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
अनार का इस्तेमाल करें
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए रामबाण इलाज है अनार , आपको एक अनार लेना है ओर इसके बीज निकाल लेने है ओर इनको पीस कर ठंडी मलाई मे मिला ले ओर एक अच्छा सा पेस्ट बना ले अब आपको इस पेस्ट को अपने होंठ पर लगाना है ओर 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दे फिर गुन गुने पानी से अपने लिप्स को धो ले ये घरेलु नुस्खा आप महीने में 8 से 10 बार करें आपको महीने भर मे अच्छे परिणाम मिलने शुरु हो जायँगे ।
गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करें
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए आप गुलाब की पंखुड़ियों का एक लिप मास्क बनाना है इसके लिए आपको गुलाब के फुल की पंखुड़ियाँ लेनी है कम से कम 5 से 6 गुलाब को पंखुड़ियाँ लेनी है ओर इनको पीस लेना अब आपको 100gm दूध मे इनको मिला लेना है आपका लिप मास्क लगाने के लिए तैयार है अब इसको 20 मिनट तक अपने होठों पर लगाएं रखना है ओर फिर ठंडे पानी से इसको धो लेना है ये तरीका आपको 15 दिन के अंदर अंदर परिणाम दिखाना शुरु कर देगा अच्छे परिणाम के लिए हफ्ते मे 3 से 4 बार ये तरीका आजमा कर देखें
चीनी ओर जैतून के तेल का इस्तेमाल
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए आप चीनी ओर जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते है ये आपके होंठ गुलाबी ओर एक दम से ठीक कर देगा इसके के लिए आप एक चमच्च जैतून का तेल ले ओर एल चम्मच चीनी ले इसका अच्छे से मिश्रण करें ओर अब इस मिश्रण से धीरे-धीरे अपने होंठ पर मसाज करें ऐसा आप 5 -7 मिनट तक करें ओर फिर ठंडे गुनगुने पानी से होठो को धो ले ओर सफ कपड़े से साफ कर ले। ये तरीका आप 15 दिन मै एक बार करें ये आपके होंठ साफ करेगा ओर गुलाबी करने के साथ साथ होठो के कालेपन को भी हटाएगा ।
हल्दी ओर दूध का इस्तेमाल करें
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए आप हल्दी ओर दूध से एक ऐसा पेस्ट बना सकते है जो रातो रात आपके होंठ गुलाबी कर देगा इसके लिए आप आप एक चम्मच हल्दी ले ओर एक चम्मच ठंडा दूध ले दोनो को अच्छे से मिला ले ओर ओर फिर होठो पर इसको लगाएं ओर इसे सूखने दे सूखने के बाद आप इसे ठंडे पानी से धो ले ओर मुलायम कपड़े से साफ करले ओर लिप बाम लगा ले ऐसा आप 1 महीने के लिए हफ्ते मे दो से तीन बर करें आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
बादाम तेल का इस्तेमाल करें
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं होंठो की अच्छी सेहत के लिए बदाम का तेल काफी फायदेमंद हैआप बादाम के तेल की कुछ बूंदे अच्छे परिणाम के लिए इसमें दो तीन नींबू के रस की बूंद डाल देें इनका एक अच्छा सा मिश्रण तैयार करें और लिप बाम की तरह अपने होंठों पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगाए रखे और थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धोले। थोड़े समय बाद आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे ।
होठों की अच्छी सेहत के लिए इन तरीको अपनाये
रातो रात गुलाबी होठ कैसे पाएं इसके लिए
– धूम्रपान छोड़े
– गलत खान ना खाये
– संतुलित आहार ले
– एक अच्छा लिप बाम रोजाना इस्तेमाल करें
– खराब मौसम मे होठों का ध्यान रखें
– नियमित रूप से पानी पियें
– विटामिन b12 का सेवन करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 क्या 1 दिन में होठों को गुलाबी किया जा सकता है?
1 दिन में होठों गुलाबी करना संम्भव नहीं है लेकिन आप नियमित रूप से होठों की देखभाल करें और हमारे द्वारा बताए गए सुझावों को उपयोग में लाएं तो आप कम समय मे होठो को गुलाबी कर सकते हैं
2 काले होठों को गुलाबी कैसे करें?
आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर अपने काले होठों को गुलाबी कर सकतेैं है
3 अपने होठों को सुंदर कैसे बनाएं?
होठों को सुंदर बनाने के लिए आप नियमित रूप से अपने होठों की देखभाल करें और हमारे द्वारा बताए गए तरीके अपनाएं होंठो को सुंदर बनाने के लिए आप नियमित रूप से अपने होठों की देखभाल करें और हमारे द्वारा बताए गए तरीके अपनाकर आप होंठो को सुंदर बना सकते हैं
4 होठों के लिए अच्छा लिप बाम ओर क्रीम कोनसी है?
होठों के लिए आपको बाजार में अच्छी क्रीम और लिप बाम मिल जायेंगे उनको लेने से पहले आप जान लेगी उनमें हर्बल सामग्री कितनी मौजूद है अगर उनमें ज्यादा केमिकल है तो उनको यूज ना करें और हमारे द्वारा बताए गए हर्बल तरीकों को अपनाएं ।
आज हमने होठों को गुलाबी करने के तरीके बताएं आप इन तरीकों का इस्तेमाल करें अब इन तरीकों को आजमा कर बहुत जल्दी अपने होंठ गुलाबी कर लेंगे रोजाना ऐसी हेल्थ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे वेब पेज से जुड़े रहे