हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं | बस घर पर अपना लो ये 11 तरीके टैनिंग की वजह से पड़ी काली त्वचा हो जाएगी गोरी |

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं | हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं सब मजे कर रहे होंगे हम भी यहां मजे में हैं दोस्तों क्या आपके हाथ भी धूप की वजह से काले पड़ गए हैं और आप इसका निवारण नहीं कर पा रहे हैं जब भी बाहर निकलते हैं तो आपके काले हाथ दिखाई देते हैं आप शर्मिंदा हो जाते हैं टैनिंग की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है

इसका सबसे बड़ा कारण है त्वचा की देखरेख नहीं करना टैनिंग की समस्या की वजह से आप घर से बाहर नहीं निकाल पाते हैं ओर आपको ये चिंता सताती की अगर धुप मे बाहर निकले तो हाथ पैर काले पड़ जाएंगे। आप घबराएं नहीं आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे नायाब घरेलू तरीके बताएंगे जिनको अपना कर आप टैनिंग की वजह से पड़े काले हाथ और पैर जल्द ही सुंदर बना लेंगे

और फिर धुप मे कैसे भी घूमो फिरो | तो आइए सबसे पहले जानते है सन टैन क्या होता है 

सन टैन क्या होता है what is sun tan in hindi 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं दोस्तों सर्दियों की तुलना में गर्मियां काफी कष्टदायक होती है क्योंकि इसमें सूर्य की तेज किरणे शरीर की त्वचा को काफी नुकसान देती है गर्मी हमारी त्वचा पर सीधा प्रहार करती है जिसकी वजह से हमारी त्वचा चमक खो देती है ओर काली और सांवली पड़ जाती है वहीं पुरुषो से ज्यादा ये महिलाओं के लिए काफी नुक्सानदायक है क्यूंकि पुरुषो की तुलना मे महिलाओ की त्वचा काफी स्वेंदनशील होती है तो आइए जानते है इस समस्या का निपटारा कैसे करें हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं सन टैन हटाने के घरेलू उपाय – sun tan removal tips in hindi 

गर्मियों मे सन टैन से निपटारा ओर इसे बचाव के लिए आप ये घरेलू तरीके अपना सकते है sun taning removal at home

नींबू का इस्तेमाल 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं दोस्तों नींबू विटामिन सी से भरपूर होता है गर्मियों में धूप में बाहर घूमने से आपके हाथ काले पड़ गए हैं और आपका चेहरा सांवला पड़ गया है तो आप टैनिंग से निजात पाने के लिए नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नींबू ले नींबू को काटकर जहां-जहां आपकी हाथ पैर चेहरे पर टैनिंग है वहां पर इसका रस लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें 15 से 20 मिनट के बाद आप इसे धो ले

रोजाना एक दो बार ऐसा करने से आप टैनिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं ध्यान रहे यह काम आपको ठीक नहाने से पहले करना है नींबू त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है यह सूर्ये की हानिकारक किरणों के प्रभाव को कम करता है और त्वचा को लाइटनिंग देता है 

गुलाब जल व खीरे का रस 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं  इसके लिए आप गुलाब जल ओर खीरे के रस ओर नींबू के रस से हटा सकते है इस तीनो के रस मे मौजूद गुण टैनिंग की समस्या से निजात दिलाते है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच नींबू का रस एक, चम्मच खीरे का रस, ओर एक चम्मच गुलाब जल का ले ओर

इन तीनो को एक साथ बढ़िया तरीके से मिला ले और इस मिश्रण को अब काले सांवले पड़े भाग पर हलके-हलके हाथो से लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दे फिर साफ पानी से साफ कपड़े को भिगोकर इसे साफ कर ले रोजाना ऐसा करने से टैनिंग की वजह से पड़े काले हाथ ओर चेहरा साफ हो जाएगा नीबू का रस त्वचा को लाइटनिंग देता है ओर खीरा और गुलाब का रस जली हुई त्वचा को शांत करने का कार्य करते है हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं
हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

हल्दी पैक और बेसन पैक दिखाएगा जादू 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं इसके लिए आप हल्दी ओर बेशन का इस्तेमाल कर सकते है हल्दी ओर बेशन आज से ही नही बल्कि पुराने समय से ही त्वचा को निखारने ओर सुंदर बनाए रखने के लिए इस्तेमाल किये जाते है अगर आप टैनिंग की समस्या से निजात पाना चाहते है तो हल्दी ओर बेशन इसके लिए अच्छा विकल्प है

इनका इस्तेमाल करने के लिए आप 1 से 2 चम्मच बेसन ले ओर बराबर मात्रा मे गुलाब जल ले ओर एक चम्मच दूध ले अगर दूध से एलर्जी है तो दूध ना ले अब इनको मिलाकर एक पेस्ट तैयार करले अब तैयार पेस्ट को रख दे और चेहरे व हाथ जहाँ जहाँ टैनिंग है उस भाग को पानी से साफ करले साफ करने के बाद इस पेस्ट को लगा कर सूखने दे सूखने के बाद आप को ठंडे पानी के छिड़के देके स्क्रबिंग करना है इसके बाद चेहरे को ओर हाथ को ठंडे पानी से धो ले

यह उपाय आप हफ्ते मे 2 बार करें जल्दी ही आप टैनिंग की समस्यां से निजात पा लेंगे अगर आप की त्वचा ड्राई है तो आप बेसन का इस्तेमाल ना करें 

एलोवेरा और टमाटर का रस दिखाएगा जादू

एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है वही टमाटर का रस भी त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है आप एक चम्मच ऐलोवेरा का रस ले और एक चम्मच टमाटर का रस ले एक चम्मच लाल मसूर पाउडर लेना है अब इनको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है तैयार पेस्ट को काले पड़े भाग और चेहरे पर लगाएं और आधा घंटा तक लगा रहने दे सुखने के बाद इसे ठंडे गुनगुना पानी से धो लें यह तरीका आप हफ्ते में एक बार करें आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं
हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

पपीता और शहद मिटाएगा टैनिंग 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं  दोस्तों पपीता और शहद त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है अगर आप टैनिंग की समस्या से काफी परेशान है तो पपीता और शहद इस समस्या को मिटा सकते हैं इसके लिए आपको आधा कप पका हुआ पपीता लेना है और एक बड़ा चम्मच शहद का लेना है अब इन दोनों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है और इस मिश्रण को चेहरे पर और अपने हाथों पर लगाकर सूखने के लिए 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें सूखने के तुरंत बाद आपको ठंडे पानी से चेहरे को धो लेना है

इस प्रक्रिया से आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं यह तरीका आप हफ्ते में दो या तीन बार जरूर करें पपीते में मौजूद एंजाइम आपकी त्वचा को गोरा बनाने में और मृत् कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं
हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

मुल्तानी मिट्टी ओर एलोवेरा का इस्तेमाल 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भी कर सकते है मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा को स्वस्थ सुंदर बनाने के लिए पुराने समय से हो रहा है आप इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले 1 चम्मच गुलाब जल ओर थोड़ा एलोवेरा का रस ले अब इनको मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें ओर चेहरे ओर काले पड़े हाथों पर इस पेस्ट को लगा और सूखने के बाद आप इसे पानी के छिड़के देके स्क्रबिंग करें और फिर बढ़िया तरीके से धो ले यह तरीका आप हफ्ते मे 3 बार करें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे 

हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं
हाथों से तुरंत टैन कैसे हटाएं

सन टैन दूर करने के कुछ टिप्स – other tips for sun tan in hindi 

  • जब भी बाहर निकले तो कपड़े से चेहरे को और हाथों को ढक ले 
  • अच्छी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें जब भी बाहर निकले सनस्क्रीन लगाके निकले 
  • सूर्य की धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें 
  • रात को सोने से पहले  मॉइश्चराइजर क्रीम हाथ पैर गले पर जरूर लगाएं 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1 धुप की टैनिंग कैसे दूर करें ?

धूप की वजह से टैनिंग की समस्यां से निजात पाने के लिए आप बेसन पैक का इस्तेमाल कर सकते है आप की त्वचा ड्राई है तो आप पपीते का इस्तेमाल कर सकते है 

2 धुप से काली हुई त्वचा को साफ कैसे करें 

इसके लिए आप नींबू और शहद का इस्तेमाल कर सकते है इससे आपको धुप से हुई काली त्वचा से छुटकारा मिलेगा आप नींबू ओर शहद को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं ओर सूखने के बाद धो ले 

3 हाथों और पैरों से टैन कैसे हटाएं ?

हाथों और पैरों से टैन हटाने के लिए आप नीबू और चीनी का इस्तेमाल करें नींबू ओर चीनी अब मिक्स करके टैन वाले जगह पर स्क्रबिंग करें फिर ठंडे पानी से धो ले 

Leave a comment