फेस पर एक्ने कैसे हटाएं | इन 5 तरीको को अपनाकर आप पिंपल्स और एक्ने की समस्यां से पा लेंगे निजात |

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप सब मजे कर रहे होंगे हम भी यहां मजे कर रहे हैं दोस्तों हम रोजाना आपको हेल्थ से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं और आप हमें बहुत सारा प्यार देते हैं और हमारे आर्टिकल को काफी पसंद करते हैं

दोस्तों हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा साफ और चमकदार हो लेकिन तरह-तरह के खराब खराब वातावरण में घूमने की वजह से हमारा चेहरा खराब हो जाता है और हमारे चेहरे के पिंपल्स खराब वातावरण में घूमने की वजह से और गलत तरह के खानपान से हमारा चेहरा खराब हो जाता है और हमारे चेहरे पर पिंपल्स एक्ने और दाग धब्बे आदि हो जाते है जिससे हमें बहुत एक परेशानियों का सामना करना पड़ता है लोगो के बिच बैठ कर शर्मिंदा होना पड़ता है

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं
फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

हमारे एक्सपर्ट के मुताबिक अगर समय रहते पिंपल्स डार्क स्पॉट और एक्ने को नही मिटाया जाए तो ये जिंदगी भर भी रह सकते है आप घबराए नही आज हम आपको ऐसे घरेलू नुष्के बताने वाले है जिनको अपना कर आप इस समस्यां से निजात पा सकते है सबसे पहले जानते है हमारे चेहरे पर एक्ने क्यों होते है धाग धब्बे क्यों होते है 

एक्ने क्यों होते है | फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

यह हमारे चेहरे पर फुंसी या एक्ने तेल का अतरिक्त उत्पादन सीबम प्रोडक्शन ,बैक्टरिया हार्मोनल असंतुलन व मृत त्वचा कोशिकाओं की वजह से होते है कई बार त्वचा मे एलेर्जी की वजह से भी हो सकते है पिंपल्स एक्ने हमारे चेहरे की सुंदरता को खोते है ओर कई बार दर्द को भी महसूस करना पड़ता है 

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं इसके लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय| Home remedies for face acne  

संतरे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल करें | orange peel powder 

फेस पर एक्ने कैसे हटाए ? दोस्तों चेहरे से पिंपल्स और दाग धब्बे एक्ने हटाने के लिए आप संतरे के छिलके के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप संतरे का पाउडर ले और इसमें थोड़ी सी मात्रा में शहद मिला लें और एक पेस्ट तैयार कर ले अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़दे और 20 मिनट बाद ठंडा पानी से धो लें संतरे छिलके का पाउडर चेहरे से ब्लैकहेड्स मुहासेे और दाग धब्बे दूर करता है आप हफ्ते में दो बार यह तरीका इस्तेमाल करें इससे आपके चेहरे के निशान और दाग धब्बे मुंहासे दूर होने लगेंगे।

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं
फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

एलोवेरा और प्याज का इस्तेमाल करें | aloe vera and onion juice 

दोस्तों आप चेहरे से दाग धब्बे मिटाने के लिए एलोवेरा और प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं प्याज और एलोवेरा त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक प्याज से रस निकाल ले और उसमें थोड़ा सा एलोवेरा का रस मिलाएं और अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले अब तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं 15 से 20 मिनट के बाद ठंडे गुनगुना पानी से चेहरे को धो ले अब साफ कपड़े से चेहरे को साफ करें आप हफ्ते में दो बार ऐसा करके दाग धब्बे और पिंपल्स एक्ने की समस्यां से निजात पा सकते हैं 

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं
फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

नारियल तेल का इस्तेमाल अवश्य करें | coconut oil

दोस्तों नारियल तेल त्वचा के लिए बहुत लाभदायक है इसमें मौजूद गुण त्वचा के लिए बहुत लाभकारी हैं आप चेहरे से दाग धब्बे पिंपल्स एक्ने हटाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको थोड़ा सा नारियल तेल लेना है और अपने हल्के-हल्के हाथों से चेहरे पर लगा लेना है 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडा गुनगुना पानी से धो लेना है अगर आपके पास अच्छा फेस वॉश है तो फेस वॉश से चेहरे को धोए आप यह तरीका रोजाना कर सकते हैं इससे आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और ऐसा करने से आपको पिंपल्स और दाग धब्बोंसे निपटारा भी मिल सकता है 

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं
फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

खीरे का इस्तेमाल करें | cucumber juice

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं दोस्तों खीर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है आप चेहरे को साफ चमकदार और पिंपल्स हटाने के लिए खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको खीरा लेना है और खीरेे को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है अब इस पेस्ट को फ्रिज में रख देना है जब खीरे का पेस्ट पुरी तरह आइस क्यूब बन जाए तो इसे एक कॉटन के कपड़े में लपेटकर चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करना है इससे आपको बहुत सारे फायदे मिलेंगे  

बेसन का इस्तेमाल करें 

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं दोस्तों आप चेहरे से पिंपल्स और एक्ने हटाने के लिए बेसन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं बेसन क्षारीय गुणों से भरा होता है और त्वचा के ph संतुलन को बनाए रखना में मदद करता है और त्वचा की सफाई करता है 

फेस पर एक्ने कैसे हटाएं
फेस पर एक्ने कैसे हटाएं

आपको बेसन का पाउडर लेना है और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है अब तैयार पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें सुखने के बाद आपको सादे पानी से चेहरे को धो लेना है हफ्ते में दो बार यह तरीका आजमा कर देखें आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे

आप हमारे द्वारा बताए गए तरीको को अपनाकर एक्ने पिंपल्स और दाग धब्बो को मिटा सकते है रोजाना ऐसी हेल्थ से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें |

Leave a comment