काले हाथ को गोरा कैसे करें | इन 7 घरेलू तरीकों को अपनाने के बाद धुप से हुए काले हाथ हो जाएंगे गोरे |

काले हाथ को गोरा कैसे करें | हेलो दोस्तों कैसे हो दुआ करते हैं आप सब मजे में होंगे हम भी यहां मजे में है दोस्तों हम रोजाना आपको हेल्थ से जुड़ी जानकारी बताते रहते हैं हम हमारे आर्टिकल्स में आपको नए-नए नुस्खे और समस्याओं के समाधान के लिए हम आपको बताते रहते हैं दोस्तों आपने देखा होगा धूप में ज्यादा घूमने से चेहरे की त्वचा हाथों की की त्वचा काली पड़ने लग जाती है

जिससे अधिकांश महिलाएं और पुरुष काफी परेशान है और देखा जाए तो सभी लोग केवल अपने चेहरे पर ध्यान देते हैं ताकि उनका चेहरा काला ना पड़ जाए और अपने हाथ पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनके हाथ काले पड़ जाते हैं चेहरे का जितना ध्यान रखते हैं उतना ही ध्यान आपको हाथो का भी रखना चाहिए क्योंकि तेज धूप की वजह से हाथों में टैनिंग हो जाती है और वह डार्क लगने लगते हैं अगर आपके हाथ काले पड़ गए हैं तो आप घबराएं नहीं आज हम आपको ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं जिनको अपना कर आप हाथों की टैनिंग दूर कर सकते हैं तो आइए आपको बताते कुछ आसान घरेलू उपाय  

काले हाथों को गोरा करने के घरेलू उपाय 

चावल ओर दही का पैक | काले हाथ को गोरा कैसे करें

काले हाथ को गोरा कैसे करें इसके लिए आप चावल दही का इस्तेमाल करके एक अच्छा सा पैक बनाकर आप काले हाथों को गोरा कर सकते है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक बाउल में दही ले और चावल और थोड़ा सा नींबू का रस ले अब इन तीनों को मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले तैयार पेस्ट को अब अपने हाथों पर लगाएं और 5 से 10 मिनट के लिए उसे सूखने के बाद धीरे-धीरे उसे उतारे फिर ठंडे पानी से अपने हाथों को धो ले यह तरीका आप हफ्ते में दो या एक बार जरूर अपनाएं आपके काले हाथ जल्द ही गोरे होने लगेंगे

काले हाथ को गोरा कैसे करें
काले हाथ को गोरा कैसे करें

कॉफी पैक का इस्तेमाल 

काले हाथ को गोरा कैसे करें इसके लिए आप कॉफी पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं यह काफी फायदेमंद साबित हो सकता है इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक छोटा चम्मच कॉफी ले और इसमें थोड़ा सा शहद और थोड़ा सा कच्छा दूध मिला ले और एक मिश्रण तैयार कर ले अब इस मिश्रण को अपने काले हाथों पर कुछ देर के लिए इसे स्क्रब करें स्क्रब करने के बाद अपने हाथों को ठंडे पानी से धो ले यह तरीका बहुत जल्दी ही आपके हाथो से कालापन दूर करेगा

पपीते का इस्तेमाल 

काले हाथ को गोरा कैसे करें इसके लिए आप पपीते का इस्तेमाल कर सकते हैं इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पपीते से पपीते का गुद्दा निकाल लेना है और साथ में इसके बीज भी निकाल लेने हैं अब इस गुद्दे और पपीते के बीजों से अपने हाथों को स्क्रब करें स्क्रब करने के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लें यह तरीका आप हफ्ते में दो बार अपनाएं आपके हाथों से कालापन दूर होने लगेगा 

काले हाथ को गोरा कैसे करें
काले हाथ को गोरा कैसे करें

टमाटर और नींबू पैक 

काले हाथ को गोरा कैसे करें इसके लिए आप टमाटर और नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि दोनों में ही विटामिन सी की मात्रा काफी पाई जाती है जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है इनका इस्तेमाल करने के लिए आपको टमाटर और नींबू से रस निकाल लेना है और दोनों का एक मिश्रण तैयार करना है अब तैयार मिश्रण को अपने हाथों पर लगाना है और 15 से 20 मिनट के बाद हाथों को ठंडे पानी से धो लेना है यह तरीका आपके हाथों से कालेपन को दूर करेगा आप हफ्ते में यह तरीका दो बार जरूर अपनाएं 

आलू का रस 

काले हाथों को गोरा कैसे करें इसके लिए आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं आलू में पाए जाने वाले गुण त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है अगर आप रोजाना आलू काटकर इसके टुकड़े का इस्तेमाल टोनर के रूप में अपने हाथों पर करते हैं तो आपकी हाथों से टैनिंग की समस्या दूर हो सकती है और आपका कालापन भी कम हो सकता है इसलिए टैनिंग की समस्या दूर करने के लिए आप आलू के रस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं

कुछ अन्य घरेलू तरीके

खीरा – काले हाथ को गोरा कैसे करें इसके लिए आप खीरे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि खीरेे में विटामिन सी की बहुत अच्छी मात्रा पाई जाती है खीरा त्वचा को ब्लीच करने में और खीरे का रस त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको खीरे का एक टुकड़ा लेना है और इस टुकड़े को काले हुए हाथों पर धीरे-धीरे रगड़ना है यदि आप ऐसा नियमित रूप से करते हैं तो आपके हाथों कालापन दूर हो सकता है और आपकी टैनिंग की समस्या खत्म हो सकती है

संतरे का छिलका 

काले हाथों को गोरा करने के लिए आप संतरे के छिलके पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इस पाउडर को बनाने के लिए आपको संतरे के छिलकों को सुखा देना है और उसका एक पाउडर बना लेना है इस पाउडर को दूध या फिर दही में मिलाकर अपने हाथों पर स्क्रब करें ध्यान रहे यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल ना करें केवल दही का इस्तेमाल करें यह तरीका आप हफ्ते भर करके देखें इससे आपके काले पड़े हाथ गोरे होने लगेंगे और आपकी टैनिंग की समस्या भी कम होने लगेगी ।

काले हाथ को गोरा कैसे करें
काले हाथ को गोरा कैसे करें

एलोवेरा जेल

टैनिंग की समस्या को मिटाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है एलोवेरा में पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने की क्षमता होती है अगर धूप की वजह से आपके हाथ काले पड़ गए हैं तो आप नियमित रूप से रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से हाथों की मसाज जरूर करें इससे आपके काले हाथ धीरे-धीरे गोरे होने लगेंगे और आपकी टैनिंग की समस्या भी खत्महोने लगेगी 

काले हाथ को गोरा कैसे करें
काले हाथ को गोरा कैसे करें

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में धूप की वजह से हुए काले हाथों को गोरा बनाने के लिए नुस्खे बताएं हैं ऐसा नहीं है कि आप एक बार ही यह नुष्के अपनाने के बाद काले हाथों को गोरा कर लेंगे यह इतना आसान नहीं है हर चीज में समय लगता है आप इन नुष्खो को अपनाएं और धैर्य बनाए रखें धूप की वजह से पड़े काले हाथ जल्द ही गोरे होने लगेंगे रोजाना ऐसी त्वचा से संबंधी और हेल्थ से जुड़ी समस्याएं जानने के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a comment