ovariyan cancer In hindi दुनिया भर में 8 may को ओवेरियन कैंसर दिवस के रूप में मनाते हैं दुनिया भर में इस दिन महिलाओं को जागरूक किया जाता है की वे इस कैंसर से कैसे बच सकती है आइए आपको बताते हैं ओवेरियन कैंसर क्या होता है और कैसे होता है जानते है इसके बारे मे पुरी जानकारी इस आर्टिकल मे
Ovarian Cancer क्या है
यह कैंसर जब आपके शरीर मे अंडाशय फैलोपियन ट्यूब में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती है और नियंत्रण से बाहर हो जाती है यह ओवरी से शुरु होता है वैसे कभी कभी इसका पता लगाना मुश्किल होता है क्यूंकि जल्दी से इसके लक्षण नज़र नही आते जब यह कैंसर महिलाओ मे होता है तो आमतौर पर आपके पेल्विस से आपके पेट,आंत,छाती लिम्फ नोड्स तक फैल सकता है
ovarian cancer कितना कॉमन है
मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कैंसर भारत की महिलाओं मे तीसरा ओर दुनिया भर मे 8 वा सबसे आम कैंसर है भारत मे महिलाओं की कैंसर से मृत्यु का यह एक महत्वपूर्ण कारण है इस कैंसर के इलाज मे प्रथम चरण मे
सर्वाइवल रेट 94 परसेंट है ज्यादातर 62 पर्सेंट तीसरे चरण मे ओर इसके चौथे स्टेज मे 28 परसेंट रहती है
ovarian cancer day 8 may 2024
कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो दुनिया भर में बहुत से लोगों को प्रभावित करती है कुछ कोशिकाएं अनियंत्रित रूप में बढ़ती है और शरीर के कई हिस्से में फैल जाती है जो कैंसर का कारण बनती है दुनिया की सबसे गंभीर बीमारी में माने जाने वाला कैंसर कई तरह का होता है जैसे लंग्स कैंसर प्रोस्टेड कैंसर स्तन कैंसर गर्भाशय कैंसर आदि इन सभी ओवेरियन कैंसर महिलाओं मे काफी कॉमन है दुनिया मे 8 may को वर्ल्ड ओवेरियन कैंसर day मनाया जाता है इस दिन महिलाओं को इस कैंसर के बारे मे अवेयर किया जाता है
ovarian cancer के लक्षण
ओवेरियन कैंसर का जल्दी पता लगाना काफी मुश्किल हो सकता है इस कैंसर के कोई भी लक्षण पता लगाने से पहले ही ओवेरियन कैंसर विकसित हो सकता है और पूरे पेट में फैल सकता है इसके लक्ष्ण पेल्विक पेन,खाने पर जल्दी पेट भर जाना ,जल्दी भूख लगना वजाइनल डिस्चार्ज, कब्ज ओर बार बार यूरिनेशन आदि
ovarian cancer का इलाज
डॉक्टर सर्जिकल ट्रीटमेंट के द्वारा इसका इलाज कर सकते हैं