चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए क्या आपके चेहरे पर भी पिम्पल्स है दाग धब्बे है हम हमारे चेहरे को सुंदर और साफ बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं तरह-तरह की क्रीम लगाते हैं तरह-तरह के साबुन लगाते हैं तरह-तरह के फेस पैक लगाते हैं जिन से कुछ समय के लिए आपका चेहरा साफ और सुंदर हो जाता है लेकिन इनके साइड इफेक्ट के कारण आपको ब्लैक स्पॉट पिंपल दाग धब्बे हो जाते है जिनसे आपका चेहरा काफी खराब हो जाता है
सभी यही चाहते हैं कि चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए आप घबराइए नहीं आज हम आपको ऐसी असरदार नुस्खे बताने वाले हैं जिनको उपयोग में लाकर आप चेहरे के डार्क स्पॉट झुरिया दाग धब्बे जल्दी से जल्दी मिटा लेंगे। सबसे पहले जानते है की कील मुहांसे किस कारण होते है
मुहांसो के होने के कारण
कील मुहांसो का सबसे बड़ा कारण होता है पेट मे किसी प्रकार की खराबी होना । ज्यादातर ये ऑयली स्किन वालो मे भी हो जाते है ये मुहांसे age बढ़ने के साथ कम होते जाते है लेकिन कुछ लोगो मे ये बने रहते है ये पानी के बुलबले जैसे भी होते है जिनके फूटने की वजह से निसान रह जाते है ओर पस वाले भी होते है जिनमे pain होता है ओर चेहरे पर काले निसान ओर गढ़े पड़ जाते है जो लम्बे समय तक नही जाते है
डार्क स्पॉट के कारण
चेहरे पर डार्क स्पॉट होने के कारण चेहरे की रंगत को धुंदला कर देते हैं आम तौर पर देखा जाए तो किसी प्रकार की एलर्जी या हार्मोन असंतुलन अनुवंशीक ओर खून की कमी vitamins की कमी मुहांसो और गलत तरह के खानपान के कारण चेहरे पर डार्क स्पॉट हो जाते हैं
इनको सही करने के लिए हम बाजार से ग्रुमिंग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं स्किन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिनसे इन उनके पेच बड़े हो जाते हैं और दाग धब्बे काफी गहरे और गड्ढे का रूप ले लेते हैं इनको बार-बार खुजाना और इनके साथ छेड़खानी करने से भी काफी खराब हो जाते हैं
चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए
आप भरोसा नहीं करेंगे हमारे घर में ऐसे उपचार मिल जाएंगे जिनके उपयोग में लाकर आप चेहरे के दाग धब्बे मिटा सकते हैं आपको किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है आइए आपको बताते हैं कुछ चमत्कारी उपाय जिनसे आप चेहरे के डार्क स्पॉट मिटा सकते हैं
पपीता मिटाएगा दाग धब्बे
चेहरे के दाग धब्बे कैसे मिटाएं इसके लिए एक अच्छा विकल्प पपीता वास्तव में पपीता चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए बहुत लाभकारी है पपीता में मौजूद विटामिन A, C,E भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसके लिए आपको एक पपीते यह छोटे हिस्से को काट कर एक पेस्ट तैयार करना है अब इस पेस्ट में आप थोड़ा सी नींबू की बूंदें डालें और थोड़ा-सा शहद डाले अब इस पेस्ट को आपको सुबह ओर शाम को लगाना है हमारी रिसर्च के मुताबिक ये आपके दाग धब्बे जल्दी ही मिटा देगा ।
एलोवेरा और विटामिन e दिखाएंगे जादू
चेहरे के दाग धब्बे कैसे मिटाएं इसके लिए बहुत अच्छा विकल्प है एलोवेरा और विटामिन ई इसीलिए आपको चाहिए कि आप ताजा एलोवेरा ले और इसे अपने चेहरे पर फिर सूखने के बाद ठंडी गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें रोजाना ऐसा करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे मिट सकते हैं
इसके अलावा आप विटामिन ई के कैप्सूल से विटामिन e निकालकर अपने चेहरे पर लगाएं इससे आप के दाग धब्बे जल्द ही दूर हो जाएंगे और आपके चेहरे को चमकदार भी बनाएंगे
लाल प्याज है लाभकारी
चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए इसके लिए प्याज का रस काफी असरदार और लाभकारी है प्याज में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है और प्याज एंटी ऑक्सीडेंट भी है इसका उपयोग करने के लिए आप एक प्याज ले और प्याज का रस निकाल ले अब रस को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे गुनगुने पानी से धो ले रोजाना ऐसा करने से आप जल्द ही अपने चेहरे की प्राकृतिक रंगत पा लेंगे और आप के दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे
निम्बू है गुणकारी
चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए इसके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं नींबू विटामिन सी का अच्छा स्रोत है इसके लिए आपको चाहिए कि आप एक नींबू ले इसे दो बराबर भागों में काट लें इस पर थोड़ी सी हल्दी का पाउडर डालें अब धीरे-धीरे अपने चेहरे पर इसकी मसाज करें और फिर 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दे सूखने के बाद चेहरे को धो लें और महीने में चार से पांच बार ऐसा करने से आप अपने चेहरे की प्राकृतिक रंग पा लेंगे और आपके चेहरे के दाग धब्बे मिट जाएंगे
शहद ओर मलाई
चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए इसके लिए बहुत उपयोगी है शहद और मलाई यह आपके चेहरे को प्राकृतिक रंगत देंगे और आप के दाग धब्बे भी मिटायेंगे इसके लिए आपको चाहिए कि आप थोड़ा सा शहद ले ठंडी मलाई ले अब दोनों को मिला ले अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडी गुनगुने पानी से धो लें हफ्ते में 2 दिन ऐसा करने से आप अपने चेहरे की प्राकृतिक त्वचा पा लेंगे और आप के दाग धब्बे भी मिट जाएंगे
इस के अलावा चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाएं आपको चाहिए कि आप केमिकल फ्री एक अच्छा फेस वाश लें और रोजाना सुबह-शाम उससे अपना चेहरा धोये इससे आपका चेहरा साफ रहेगा ओर ध्यान रहे आपको कील मुहांसो पिम्पल्स पर नाखुन नही लगाने है इससे आपके चेहरे पर ये ओर ज्यादा बढ़ सकते है ओर गहरे हो सकते है ओर हमारे द्वारा बताये गये तरीके आजमाए आपको बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 घर पर जल्दी से चेहरे पर काले धब्बे कैसे हटाएं ?
घर पर काले धब्बे हटाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर नींबू का रस पपीता एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं ये आपके काले धब्बे मिटाने मे मदद करेंगे
2 1 दिन मे चेहरे के दाग धब्बे कैसे हटाए?
1 दिन में चेहरे के दाग धब्बों को हटाना संभव नहीं है इससे आपके चेहरे को नुकसान हो सकता है लेकिन आप आलू को पीसकर इसके पेस्ट मे थोड़ा सा निम्बू रस मिलाके लगाने से आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे
3 चेहरे को दिन मे कितनी बार धोना चाहिए?
चेहरे की अच्छी त्वचा के लिए आप दिन मे कम से कम 4 से 5 बार चेहरे को धोये
4 पिम्पल्स के काले दाग कैसे हटाये?
आप सेब के सिरके मे थोड़ा सा निम्बू का रस ओर पानी को मिलाकर धब्बो पर लगाएं आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे ।
5 पिम्पल्स को जड़ से खत्म करने के लिया करें ?
पिंपल्स को जड़ से खत्म करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करें थोड़ी सी हल्दी मे गुलाब जल मिलाके चेहरे पर लगाने से पिम्पल्स से राहत मिलती है
Nyc