डेंगू के लक्षण और उपाय में आज हम आपको बताएंगे डेंगू से कैसे बचाव किया जाए देखा जाए तो डेंगू आमतौर पर हड्डी तोड़ बुखार के रूप में भी जानी जाती है जिसकी वजह है डेंगू वायरस है who (world health organization) की रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 5 लाख लोग डेंगू की वजह से अस्पताल मे भर्ती होते है वहीं (NVBDCP) के रिपोर्ट के अनुसार भारत मे SEPT 30 2022 तक हर साल 63,280 डेंगू के मामले सामने आ चुके है आप घबराएं नहीं आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिन से डेंगू से बचाव किया जा सकता है सबसे पहले जानते हैं डेंगू किन कारणों की वजह से होता है
डेंगू होने के कारण | डेंगू के लक्षण और उपाय
डेंगू मुख्यता 4 वायरस के कारण होता है
- DENV1
- DENV2
- DENV3
- DENV4
जब इन वायरस से संक्रमित इंसान को मच्छर काटता है तो वायरस मच्छर के शरीर मे चला जाता है ओर वह मच्छर (एडीज) जब किसी स्वस्थ इंसान को काट लेता है यह वायरस इंसान के शरीर मे रक्त के प्रवाह के जरिये फैल जाता है
यदि आप मुख्य वायरस से डेंगू होकर ठीक हो जाते है तो दुबारा इस वायरस के कारण आपको डेंगू नही होगा लेकिन अन्य 3 वायरस से आपको खतरा है अगर आप उस वायरस के शिकार होते है तो आप गंभीर डेंगू से हो सकती है
डेंगू के लक्ष्ण ओर उपाय
देखा जाए तो डेंगू के लक्षण मे एक सामन्य बुखार होता है डेंगू मे 104 farenhight डिग्री का बुखार होता है जिसके साथ कम से कम 2/3 लक्षण इनमे से दिखाई देते है
- जी मतलाना
- सिर मे दर्द होना
- हड्डी व मांसपेसियों एंव जोड़ो मे दर्द होना
- उलटी आना
- आँखे के पीछे दर्द होना
- ग्रंथियों मे सूजन आजाना
- स्किन पर लाल चकते हो जाना
डेंगू शोक सिंड्रोम, हलका डेंगू बुखार,डेंगू रक्तस्राव बुखार इन तीनो बुखार होने पर आपको खतरा हो सकता है डेंगू शोक सिंड्रोम की वजह से आपकी मौत भी हो सकती है
डेंगू के बचाव के उपाय
डेंगू के लक्षण और उपाय में डेंगू के परमाननेट कोई इलाज नही है लेकिन देखभाल से ओर ध्यान रखने से आप बचाव कर सकते है वो भी इस बात पर निर्भर करता है की आपका डेंगू कितना गंभीर है
मच्छर दानी का प्रयोग करे
डेंगू के लक्षण और उपाय में डेंगू से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप घर में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें क्योंकि डेंगू से बचने के लिए मच्छरों से दूरी बहुत जरूरी है आपको चाहिए कि आप अपने घर में सभी परिवार के साथ मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
साफ सफाई रखे
डेंगू के लक्षण और उपाय में डेंगू से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप के घर और बाहर के क्षेत्र की साफ सफाई रखें जहां गंदगी फैलती है वहां पर मच्छरों का आना तय है इसलिए आपको चाहिए कि आप अपने घर को को साफ सुथरा रखें । इसके अलावा आपको चाहिए कि आपके घर के बाहर कहीं पर भी पानी जमा ना होने दे क्योंकि गंदे पानी से मच्छर बहुत अधीक मात्रा मे आते है तो आप अपने घर के बाहर मोहल्ले मे पानी जमा ना होने दे मच्छरों का प्रजनन पानी मे ही होता है अपने घर की पानी की टंकी बालकनी छत आदि को नियमित रूप से साफ रखें
लोगो को जागरूक करे
डेंगू के लक्षण और उपाय में डेंगू के लक्षण ओर बचाव के लिए आपको सही है कि आप लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें उनको बताएं कि गंदगी ना फैलाएं अपने क्षेत्र को साफ सुथरा रखे ताकि आप लोग स्वस्थ रह सके ओर मच्छरों से बचाव हो सके
संक्रमित क्षेत्र से दूर रहें
डेंगू के लक्षण और उपाय में डेंगू के लक्षण और बचाव के लिए आपको चाहिए कि जहां भी संक्रमित इलाका है वहां आप ना जाए अगर जाएं भी तो पूर्ण रूप से जाए तो अपने शरीर का बचाव करके जाएँ जैसे टोपी लंगरीयो आदि सरंक्षा की चीजे पहन कर जाएँ
सही जांच कराये
डेंगू के लक्षण और उपाय में यदि आप में डेंगू के लक्षण दिखाई देते हैं आपको तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए ओर सही जांच कराये ओर जांच होने के बाद यदि आपको डेंगू बताया जाता है यो डॉक्टर द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का पालन करें ओर नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करें आप बुखार मे दर्द होने पर परेसिटामोल टेबलेट ले सकते है
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 डेंगू मे प्लेटलेट्स कितना होना चाहिए ?
डेंगू मे प्लेटलेट्स 1.50 लाख से उपर होना चाहिए ओर यदि ये 20000 से कम हो जाएँ तो फिर प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ती है
2 डेंगू की जाँच कितने मे होती है ?
डेंगू किट ( एंटीबॉडी एंटीजन) मेडिकलस मे दोनो कर्मशः 150 ,250 मे मिलते है लेकिन प्राइवेट पैथलॉजी लेब इनका 1000 1100 रुपए चार्ज करते है
3 ns 1 टेस्ट कब किया जाना चाहिए?
डेंगू वायरस का संक्रमण जब तीव्र अवस्था मे हो तो ns 1 का पता लगाया जा सकता है ये लक्षण के 0-7 ns 1 परिक्षण किया जा सकता है
4 डेंगू ns 1 पॉजिटिव होने पर क्या होता है ?
ns 1 पॉजिटिव होने पर डेंगू वायरस का इन्फेक्शन होता है लेकिन ये जरूरी नही होता की मरीज मे डेंगू फीवर ही है igm मे से अगर igG पॉजिटिव है तो इसका मतलब मरीज पहले से डेंगू का मरीज रहा है
5 प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए ?
आप प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए चुकंदर का जूस अनार का जूस ओर हरी सब्जियाँ खा सकते है