आई फ्लू कैसे ठीक करें आई फ्लू को मेडिकल भाषा कंजेक्टिवाइटिस और पिंक आई भी कहा जाता है आमतौर पर लोगों को इसका नाम आंख आना भी कहा जाता है
Eye flu in hindi :बारिश और बाढ़ की वजह से देश और राज्य में स्थितबारिश और बाढ़ की वजह से देश और राज्य में स्थितियां बिगड़ी हुई है और बारिश के मौसम मे संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है जिसकी वजह से कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है
इन दिनों आपने देखा होगा आंखों की बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है लोग गली मोहल्लों में काले चश्मे लगाए घूमते हैं ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आई फ्लू काफी तेजी से फैल रहा है आंखों में इंफेक्शन की वजह से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है अगर इस मौसम में आपको अपनी आंखों में दर्द खुजली सूजन या आंखों में लालिमा की समस्या हो रही है तो यह लक्षण आई फ़्लू के संकेत हो सकते हैं
इस बीमारी में सही समय पर बचाव और सही इलाज नहीं मिलने से आंखों को बहुत अधिक समस्याएं और गंभीर नुकसान पहुंच सकता है आप घबराएं नहीं आज हम आपको इस आर्टिकल में आई फ्लू से बचने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताएंगे जिनको अपनाकर आप आई फ्लू से बचाव कर सकते हैंआइए सबसे पहले जानतेआइए सबसे पहले जानते हैं आई फ्लू क्या है
eye flu क्या है ?आई फ्लू कैसे ठीक करें
आई फ्लू आंखों का संक्रमण वह इसकी वजह से आंखों में दर्द लालिमा सूजन जैसी समस्याएं होती है आई फ्लू की बीमारी संक्रमण की वजह से होती है जिसमें वायरस की वजह से यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचती है और यह एडिनोवायरस की संक्रमण की वजह से होता है इसको पिंक eye ओर कंजेक्टिवाइटिस भी कहा जाता है कंजेक्टिवाइटिस भी कहा जाता है
eye flu के कारण
देखा जाए तो आई फ्लू की समस्या ज्यादातर बारिश के मौसम में फैलती है बारिश के मौसम में संक्रमण फैलने की वजह से लोग आई फ्लू का शिकार हो जाते हैं आई फ्लू धूल मिट्टी गंदगी आदि की वजह से होने वाली एलर्जी की वजह से होती है आई फ्लू में आंखों की सफेद हिस्से में मौजूद कंजेक्टिवा सूज जाती है
बारिश के मौसम में नमी और बैक्टीरिया एवं वायरस काफी मात्रा में बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से आंखों में एलर्जी एवं इंफेक्शन हो सकता है यदि आप पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ जाते हैं तो आप आई फ्लू के शिकार हो सकते हैं इससे बचने के लिए आपको आई फ्लू से संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए ओर आँखों को छूने से बचे
eye flu के लक्षण – eye flu symptoms in hindi
आई फ्लू की बीमारी में मरीज की आंखों में सूजन लालिमा आंखों में दर्द जैसी समस्याएं होती है जिसकी वजह से आंखों से पानी बहने लगता है संक्रमण बढ़ने की स्थिति में मरीज को परेशानी होती है आई फ्लू के लक्षण कुछ इस प्रकार से है
- आँखों से कीचड़ आना
- सुबह उठे तो आँखों का चिपकना
- आँख मे सूजन
- आँखों मे दर्द
- आँखों से पानी खुजली आना
- आँख का लाल व लालिमा दिखना
eye flu का इलाज | आई फ्लू कैसे ठीक करें
आई फ्लू कैसे ठीक करें आई फ्लू का इलाज करने के लिए लोग ओवर द काउंटर दवाइयों का सेवन करते हैं यदि आप में आई फ्लू के लक्षण दिखाई देते हैं अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए डॉक्टर आई फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए आमतौर पर एंटीबायोटिक ओर ड्रॉप्स का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं आप जब भी घर से बाहर निकले तो काला चश्मा लगा करतो काला चश्मा लगाकर निकले
eye flu का घरेलू इलाज | आई फ्लू कैसे ठीक करें
गर्म पानी से आँखों को साफ करें
आंखों को साफ करने के लिए हल्का गर्म पानी अच्छा साबित होता है आंखों की गंदगी दूर करने के लिए आप हल्के गर्म पानी से अपनी आंखों को साफ करें
हल्दी व गर्म पानी
आई फ्लू कैसे ठीक करें इसके लिए आप हेल्दी में गर्म पानी का उपयोग भी कर सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए कि आप थोड़ा सा हल्दी पाउडर ले और उसे थोड़ा सा गर्म कर ले अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिलाएं और रुई की सहायता से अब आंखों की सफाई करें
आलू eye flu मे है कारगर
आई फ्लू कैसे ठीक करें इसके लिए आप आलू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए कि आप आलू को गोलाकार भाग में काट ले और अब इस कटे हुए भाग को अपनी आंखों पर रखें और थोड़ी देर के लिए इन्हे पड़ा रहने दे अब आंखों को हल्दी गर्म पानी से साफ कर ले
eye flu से बचाव कैसे करें
आई फ्लू कैसे ठीक करें देखा जाए तो आई फ्लू की समस्या ज्यादातर बारिश के मौसम में दिखाई देती है इसलिए आप लोगों को चाहिए कि आप बारिश के मौसम में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें गंदगी ना फैलाएं आप अपने खुद के शरीर का सफाई का ध्यान रखें नियमित रूप से अपने हाथों को साबुन से धोएं और उन्हें साफ रखें ताकि आप संक्रमण से बच सकें आई फ्लू का संक्रमण हाथों के जरिए ही फैलता है और आप अपनी पर्सनल केयर की चीजें जैसे टूथपेस्ट तौलिया आदि किसी के साथ शेयर ना करें और ध्यान रहे आई फ्लू के संक्रमण से बचने के लिए आप काले चश्मे का प्रयोग करें
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1 आई फ्लू से कैसे बचें ? Eye flu prevention tips
आई फ्लू से बचने के लिए आप को नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोते रहना चाहिए गंदे हाथों को अपनी आंखों पर ना लगाएं
2 आई फ्लू से बचाव कैसे करें
आई फ्लू से बचाव करने के लिए आप अपने हाथों को साफ़ रखें और जब भी घर से बाहर निकले तो काला चश्मा लगाकर निकले लोगों के मेकअप और उनके साथ अपने कपड़ों को शेयर ना करें
3 आई फ्लू से ठीक होने में कितना समय लगता है
आई फ्लू में आमतौर पर किसी उपचार की जरूरत नहीं है यह 1 सप्ताह के अंदर ठीक हो सकता है यदि स्थिति गंभीर है तो थोड़ा समय लग सकता है
4 आई फ्लू कैसे फैलता है?
आई फ्लू का संक्रमण ज्यादातर हाथों के जरिए फैलता है गंदे हाथों से आंखों को ना छुएं
5 आई फ्लू में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
जहां तक सावधानी की बात है तो सबसे बड़ी सावधानी यही है कि आप साफ सफाई रखें जो लोग आई फ्लू से संक्रमित हैं उनसे दूर रहें भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं और बच्चों को स्कूल जाने से रोके