बालों को सिल्की कैसे बनाएं | ये 8 तरीके अपना के देखो बाल हो जाएंगे एकदम से सिल्की और स्मूथ |

बालों को सिल्की कैसे बनाएं खूबसूरत दिखने के लिए खूबसूरत बालों की बहुत आवश्यकता होती है सभी चाहते हैं कि हमारे बाल खूबसूरत चमकदार हो अगर आपके बाल बेजान झाड़ू जैसे चमकहीन है तो वह आपकी सुंदरता पर दाग सा लगा देते हैं बालों की नियमित देखभाल नहीं करने से बाल बेजान और रूखे पड़ जाते हैं और बाल काफी ज्यादा खराब हो जाते हैं

 सभी लोग चाहते हैं कि उनके बाल लंबे सिल्की और चमकदार हो आप चिंता ना करें आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिनको अपनाकर आप कुछ समय में ही सिल्की और चमकदार बाल पा लेंगे आइए आपको बताते हैं बालों को सिल्की कैसे बनाएं

बालों को सिल्की कैसे बनाएं घरेलू उपाय

दही है रामबाण इलाज 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बहुत लाभकारी रहेगा इसके लिए आपको चाहिए एक आधा कप दही लें और उसमें एक या दो चम्मच आंवला का चूर्ण मिलाएं और इसे अपने बालों के स्केल्प मे लगाएं ओर फिर हलके हलके हाथों से बालो के जड़ तक दही ओर आवंले के मिश्रण को लगाएं अब थोड़ी दर बाद शेम्पू कर ले ऐसा हफ्ते मे दो बार करने आपके झड़ रहे बाल भी झड़ने बंद हो जाएंगे ओर आपके बाल सिल्की ओर चमकदार भी बनेगे |

बालों को सिल्की कैसे बनाएं
बालों को सिल्की कैसे बनाएं

अंडे का इस्तेमाल है लाभकारी 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए अंडा एक जादुई विकल्प है अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं अंडे में आयोडीन,आयरन,फास्फोरस,सल्फर आदि पाए जाते हैं तो बालों को बढ़ाने में मदद करते हैं अंडे में मौजूद विटामिन ए और डी बालों को झड़ने से रोकता है

बालों को सिल्की कैसे बनाएं
बालों को सिल्की कैसे बनाएं

इसके इस्तेमाल के लिए आप एक अंडा और उसमें थोड़ा-सा शहद मिलाएं और थोड़ा सा जैतून का तेल मिलाएं अब इस मिश्रण को अपने बालों के स्केल्प मे लगाएं ओर अब लगाने के बाद बालों को किसी साफ कपड़े ढक ले ओर आधी घंटा तक रहने से अब बालों को शेम्पू करले अच्छे परिणाम देखने के लिए आप शैम्पू के बाद कंडिसन भी कर सकते है यह तरीका आप एक हफ्ते मे 1 बार करके देखें आप बहुत जल्दी ही सिल्की ओर चमकदार बाल पा लेंगे।

बालों को कंडीसन करते रहिए  

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए आपको चाहिए कि आप जब भी अपने बालों को शैंपू से धोये तो तुरंत धोने के बाद आपको चाहिए कि आप बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल भी करें इससे आपके बाल सिल्की और चमकदार बने रहेंगे कंडीशनर से आपके बालों को अच्छा पोषण मिलेगा

बालों को ठंडे पानी से धोना 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए आपको कि आप जब भी अपने बालों को धोएं इसके लिए आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करें क्योंकि गर्म पानी से बाल धोने से बालों की जड़ें कमजोर होती है और आपके बाल झड़ना शुरू हो जाते गर्म पानी से बालों को धोने से यह बेजान और इनकी चमक खत्म हो जाती है इसलिए आपको चाहिए आप जब भी अपने बालों को धोएं तो ठंडे पानी से धोएं 

बालों मे गर्म उपकरण का इस्तेमाल करने से बचे 

अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक सिल्की और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो आप कभी भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे आपके बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और आपके बाल बेजान ओर खराब हो सकते है इसलिए आपको चाहिए कि आप जब भी अपने बालों को धो कर बाहर आए तो इन्हें प्राकृतिक रूप से सूखने दें अगर आप बहुत जल्दी मे है या काम पर जाना है तो आप तोलिये का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके आपको हल्की हल्की हाथों से तोलिये से बालों को सुखाना है 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं
बालों को सिल्की कैसे बनाएं

मुल्तानी मिट्टी दिखाएगी जादू

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए मुल्तानी मिट्टी एक जादुई तरीका है ये आपके बाल सिल्की स्मूथ ओर चमकदार बना देगी इसके लिए आप रात को एक बर्तन मे मुल्तानी मिट्टी पीसी हुई ओर दो चमच्च गुलाब जल पानी के साथ मिलाकर रखें ओर सुबह उठकर इसे अपने बालों मे हेयर मास्क के रूप मे लगाएं ओर सूखने के बाद ठंडे पानी से बालों को धो ले आपको अपने बाल बिल्कुल सिल्की ओर चमकदार नजर आएंगे हफ्ते मे दो बार ये तरीका करने से आप बहुत जल्दी चमकदार ओर सिल्की हेयर पा लेंगे 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं
बालों को सिल्की कैसे बनाएं

हफ्ते मे 2 /3 दिन तेल से मसाज 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए आपको चाहिए की आप हफ्ते मे दो से तीन दिन अपने बालों को सरसो या जैतून या नारियल के तेल से मसाज करे हलके हलके हाथों से मसाज करने के बाद आप शैम्पू से बालों को धो ले ओर बाद मे कंडीसन कर ले इससे आपके बाल सिल्की ओर चमकदार बनेगे |

नीम ओर छाछ से स्नान करें 

बालों को सिल्की कैसे बनाएं इसके लिए आप नीम के पानी से स्नान करे नीम की पतियों का पेस्ट बनाकर बालों मे लगाए ओर फिर सूखने के बाद बालों को धो ले इसके अलावा आप हफ्ते मे दो दिन छाछ से बालों को धोने से आपके बाल सिल्की ओर चमकदार बनेगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1 रूखें बालों को सॉफ्ट कैसे करें ?

रूखें बालों को सॉफ्ट करने के लिए आप एक गिलास मे कच्चा दूध ले ओर इसमे एक चमच्च बेसन मिला ले अब इस पेस्ट को बालों मे लगाएं ओर सुख जाने के बाद धो ले आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

2 में 5 मिनट मे अपने बालों को मुलायम कैसे बना सकता हुं?

आप 5 मिनट मे बालों को मुलायम बनाने के लिए आप हर्बल शैम्पू ओर कंडीसन का इस्तेमाल कर सकते है |

3 बालों मे क्या लगाएं जो बाल सिल्की हो जाएँ ?

बालों को सिल्की बनाने के लिए आप बालों में अंडा मुल्तानी मिट्टी एलोवेरा आदि घरेलू तरीको से बालों को सिल्की बना सकते है|

4 झाड़ू जैसे बालों को सिल्की कैसे बनाएं ?

 झाड़ूं जैसे बालों को सिल्की बनाने के लिए आप हफ्ते मे बालों के स्केल्प मे एलोवेरा जेल या एलोवेरा को लगाएं ओर हर्बल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें रोजाना बालों को ना धोये नारियल तेल का इस्तेमाल करें |

5 बालों को चिकना ओर रेशमी क्या बनाता है ?

बालों को चिकना ओर रेशमी बनाने के लिए आप हफ्ते मे 4 दिन रात को सोने से पहले नारियल तेल या जैतून के तेल या सरसों के तेल से बालों को अच्छे से मसाज करें ओर ओर फिर शैम्पू से बालों को धो ले ओर कंडीसन करें इससे आपके बाल बहुत जल्दी सिल्की ओर रेशमी बन जाएंगे |

Leave a comment