खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं| इन 12 तरीको से मिनटों में गायब हो जाएगी खुजली |

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं क्या आप भी खुजली से परेशान हैं क्या आपको भी शरीर में बार-बार खुजली होने की शिकायत है खुजली होना एक आम बात है। लेकिन आप की खुजली लोगों के सामने आपको शर्मिंदा कर सकती है और आपको परेशान भी कर सकती है खुजली की शिकायत ज्यादातर गर्मियों में रहती है इसका सबसे बड़ा कारण है आपका शरीर पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देना बहुत सारा पसीना आने पर शरीर को नहीं धोना बहुत ज्यादा खुजली होने पर आपको गंभीर त्वचा की बीमारी हो सकती है आपकी त्वचा खराब हो सकती है 

आप घबराएं नहीं आज हम आपको ऐसे नुस्खे बताने वाले हैं जिनको उपयोग में लाकर आप खुजली को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी और थोड़ा सा सब्र करना होगा तो आइए आपको बताते है

खुजली के होने के कारण | खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

  • -ज्यादा परफ्यूम लगाना
  • -मिट्टी और वायु प्रदूषण
  • -केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना
  • -किसी तरह के कीड़े काटने से 
  • -बहुत ज्यादा धूप मे रहने से भी खुजली हो सकती है 
  • -किसी भी प्रकार की दवाई के कारण साइड इफेेक्ट्स से भी खुजली हो सकती है 

खुजली से निपटने के लिए कुछ असरदार नुस्खे 

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए आपको चाहिए कि आप नीम की पत्तियां ले इनको पीस लें और खुजली वाले स्थान पर लगा ले इससे आपकी खुजली तुरंत गायब हो जाएगी अगर आप इसे पीसकर नहीं लगा सकते हैं तो आप स्नान करने वाले पानी में नीम की पत्तियों को डालें और इस से स्नान करें क्योंकि नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो आपकी खुजली को कम करते है 

एलोवेरा का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए एलोवेरा एक अच्छा उदाहरण है इसके लिए आपको चाहिए कि आप एलोवेरा ले और खुजली वाले स्थान पर लगाकर मालिश करें इससे आपको खुजली में आराम मिलेगा एलोवेरा में  anti-inflamanatory गुण पाए जाते है जो खुजली मे आराम देता है अगर आपको एलोवेरा नही मिल रही है तो इसके लिए आप मार्केट से एलोवेरा जेल लेकर इस्तेमाल कर सकते है एलोवेरा आपके शरीर की चमड़ी को स्मूथ और मुलायम बनाता है 

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं
खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

रोजाना स्नान करें 

खुजली का तुरंत इलाज कैसे करें इसके लिए आपको चाहिए की आप रोजाना स्नान करें रोजाना स्नान करने से शरीर से कीटाणु ओर जर्म्स खत्म होंगे इसके साथ साथ आपके शरीर से गंदगी भी साफ होगी ओर आपको खुजली की समस्या नही होगी 

दही का करें इस्तेमाल

खुजली का तुरंत इलाज कैसे करें इसके लिए आपको चाहिए कि आप थोड़ा सा दही ले और इसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं दही आपकी त्वचा के सूखे पन को हटाता है और खुजली से निजात पाने में मदद करता है आप एक हफ्ते तक ऐसा करके देखें दही मे मौजूद प्रोबायोटिक्स आपको खुजली से बचाते है 

नींबू और शहद का इस्तेमाल करें 

खुजली का तुरंत इलाज कैसे करें इसके लिए रामबाण इलाज नींबू और शहद है एक कप में थोड़ा-सा नींबू का रस लें थोड़ा-सा शहद ले और इसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं इससे आपको खुजली से हो रही जलन मैं भी आराम मिलेगा और खुजली भी मिट जाएगी

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं
खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

सरसों के तेल का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत आराम पाने के लिए आप थोड़ा सा सरसों का तेल गर्म करें और इसी खुजली वाले स्थान पर लगा कर इसलिए मालिश करें यह आपकी खुजली को कम करेगा और त्वचा को सुप्त रखेगा।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए आपको चाहिए कि आप गुलाब की कुछ पत्तियां इनसे से रस निकालकर खुजली वाले स्थान पर लगाएं यह आपको खुजली में आराम देगा और त्वचा को ठंडी रखेगा

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं
खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

नमक और बेसन का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाए इसके लिए असरदार उपाय हैं एक बाउल में नमक और बेसन को मिलाएं थोड़ा सा पानी मिलाएं अब तैयार हुए पेस्ट को खुजली वाले स्थान पर लगाएं आपको खुजली मे तुरंत आराम मिलेगा 

चंदन पाउडर का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इस को तुरंत मिटाने के लिए चंदन का पाउडर रामबाण उपाय है इसके लिए आपको चाहिए कि आप थोड़े से पानी में चंदन पाउडर को मिलाएं और खुजली वाले स्थान पर लगाएं आप को आपको खुजली में आराम मिलेगा ।

नींबू पत्ती का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए आप नींबू पतियों का इस्तेमाल करें इसके लिए आप थोड़ी सी नींबू पत्ती ले ओर इनको पीस ले अब इसे खुजली वाले स्थान पर लगाएं आपको खुजली मे तुरंत आराम मिलेगा ।

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं
खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

जीरा का इस्तेमाल करें

खुजली को जड़ से मिटाने के लिए आपको चाहिए कि आप थोड़ा सा जीरा पाउडर ले और नहाने वाले पानी में मिलाएं इसके साथ आप नीम के पत्ते भी मिला सकते हैं और रोजाना इस पानी से स्नान करें हमारी काफी गहन रिसर्च के मुताबिक यह तरीका आप की खुजली को जड़ से मिटा देगा 1 महीने तक आप जीरा पानी से स्नान करके देखें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे

टी  ट्री तेल का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं खुजली मिटाने के लिए आप टी ट्री तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसमें मौजूद शक्तिशाली एंटीफंगल आप की खुजली की समस्या और चर्म रोग संबंधित समस्याओं का निपटारा पाने के लिए सहायक है आप 10 दिन के लिए इस तेल का इस्तेमाल करके देखें आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे

तुलसी पत्ती का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए अच्छा उदाहरण है तुलसी की पत्तियां इसीलिए आपको चाहिए कि आप थोड़ी सी तुलसी की पत्तियां ले और उनको पीस लें और एक अच्छा सा पेस्ट बनाएं अब इस पेस्ट को खुजली वाले स्थान पर लगाएं यह आपको खुजली में आराम देगा इसके अलावा आप तुलसी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं
खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

खुजली से तुरंत राहत कैसे पाएं इसके लिए एक अच्छा विकल्प बेकिंग सोडा भी है आप बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और एक अच्छा सा पेस्ट तैयार करें अब इस पेस्ट को खुजली वाले स्थान पर लगाएं यह आपको खुजली से निजात दिलाएगा

डॉक्टर के पास कब जाएं

अगर आप की खुजली बहुत ज्यादा हो रही है और आप कुछ साइड इफेक्ट भी हो रहे हैंतो आपको तुरंत चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जाना चाहिए

अन्य तरीके जिनसे खुजली मिटाई जा सकती है 

अदरक का पेस्ट खुजली के स्थान पर लगाने से खुजली मिटती है ओर दूध ओर हल्दी का का पेस्ट लगाने से आपकी खुजली दूर हों हो जायेगी जैतून के तेल मे थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर खुजली वाले स्थान पर लगाने से खुजली मिट जाएगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

1 खुजली को जड़ से खत्म करने के लिए क्या करना चाहिए?

आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके आजमा कर खुजली को जड़ से  खत्म कर सकते है लेकिन इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गये तरीको को फॉलो करें

2 पूरे शरीर मे खुजली होने क्या कारण हो सकता है 

खुजली की समस्या कीड़े काटने ,फंगल इन्फेक्शन,और कई प्रकार की दवाई के साइड इफेक्ट्स से भी खुजली हो सकती है

किसकी कमी से खुजली होती है 

विटामिन d की कमी से खुजली हो सकती है 

4 क्या नीम से खुजली मिटाई जा सकती है 

निम मे मोजुद एंटीफंगल गुण आपकी खुजली मिटाते है 

रोजाना ऐसी हेल्थ से जुडी जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़ें रहें |

Leave a comment