घर में रखी इन 2 चीजों का इस्तेमाल करें बाल होंगे सिल्की और मुलायम | silky hair tips

silky hair tips in hindi हेलो दोस्तों कैसे हो आशा करते हैं आप सब मजे में होंगे हम भी यहां मजे में हैं दोस्तों हम रोजाना आपको हेल्थ से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं साथ ही आपको आपकी डाइट से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं

आज इस आर्टिकल में हम एक ऐसे टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं जो हर महिला और पुरुष की समस्या रहती है दोस्तों हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं सिल्की और मुलायम बाल कैसे बनाएं दोस्तों इस आर्टिकल में हमने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनको अपने के बाद आप सिल्की और मुलायम बाल का सकते हैं तो लिए आपको भी बताते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनसे बालों को सिल्की बनाया जा सकता है 

good diet for silky hair

दोस्तों हमारे शरीर को ऊर्जावान और स्वस्थ एवं फिट बनाए रखने के लिए अच्छी डाइट बहुत जरूरी है इसी प्रकार से बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए अच्छी डाइट का होना बहुत जरूरी है अगर आप बालों को सिल्की बनाना चाहते हैं तो आप अच्छी डाइट का सेवन करना शुरू करें अच्छी डाइट में आप हरे पत्तेदार सब्जियां अंडे मांस मछली और विटामिन सी से भरपूर खाने का सेवन करें इसे आपके बाल जल्द ही सिल्की और मुलायम होने लगेंगे 

silky hair
silky hair

बालों को ठंडे पानी से wash करें silky hair 

सर्दी के मौसम में आप बहुत बड़ी गलती कर बैठते हैं आप सर्दी के दर से अपने बालों को गर्म पानी से दो लेते हैं जिससे आपके बाल खराब होने लगता हैं आपको डैंड्रफ आदि की समस्याएं पैदा होने लगती है आपके बालों का स्कैल्प खराब होने लगता हैऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका बाल मजबूत सिल्की और मुलायम हो तो आपको चाहिए आप अपने बालों को हमेशा ठंडे पानी से वास करें 

silky hair
silky hair

बालों को मसाज दे silky hair

बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखना के लिए बालों को मसाज देना बहुत जरूरी होता है बालों में मसाज देने से यह आपके स्कैल्प को मजबूत बनाते हैं आपके बाल जड़ से मजबूत बनते हैं और आपके बाल धीरे-धीरे मुलायम होने लगता हैं ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका बाल सिल्की और मुलायम हो तो आप ओलिव ऑयल या कोकोनट ऑयल या फिर जैतून के तेल से बालों को हफ्ते में दो बार मसाज जरूर दें मसाज देने के बाद आप अपने बालों को ठंडा पानी से वॉश करें या फिर शैंपू से वॉश करें 

silky hair
silky hair

शैम्पू करें silky hair

अगर आप अपने बालों को सिल्की और मुलायम बनाना चाहते हैं तो हफ्ते में केवल दो बाहर ही आप अपने बालों को शैंपू से वॉश करें और शैंपू से वॉश करने के बाद ध्यान रहे आप अपने बालों को कंडीशन जरूर करेंअगर आप केमिकल प्रोडक्ट से बचाना चाहते हैं तो अपने बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें और शैंपू करने के बाद आप अपने बालों को कंडीशन जरूर करें  

गर्म उपकरणो से बचें 

दोस्तों अगर आप अपने बालों को लंबे समय तक मुलायम सिल्की और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आप ध्यान रखें आप अपने बालों को हेयर ड्रायर और गर्म उपकरण जो बालों को स्टाइलिंग करते हैं उनसे बचे इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल टूटने झड़ने लग सकते है ऐसे में अगर आप अपने बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो गर्म उपकरणों के इस्तेमाल से बचें 

silky hair
silky hair

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया आप अपने बालों को मुलायम सिल्की कैसे बना सकते हैं अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करेंऔर रोजाना ऐसी हेल्थ से जुड़ी जानकारी पानी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a comment